आलापुर अंबेडकर नगर । आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरगंज से राजेसुल्तानपुर मार्ग से सटा भभौरा से भवनाथपुर से अतरौलिया के संपर्क मार्ग की हालत बेहद खराब है। इस मार्ग से आने जाने वाले वाहन चालको और स्थानीय निवासियों ने मार्ग को सही न करवाए जानें पर नाराजगी जताई है।
प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ग्राम को सड़क से जोडा जाय और यदि सड़क खराब हों तो उसको गड्ढा मुक्त कीया जाय। लेकिन जिले के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की उदासीनता की वजह से गड्ढा मुक्त नहीं हो सका है। इसे मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में छोटे बड़े वाहन आते जाते हैं वा स्कूली बच्चे साइकिल वा पैदल आते जाते हैं। ऐसे मार्ग पर इन अधिकारियों की नजर कभी भी नहीं जाती है। स्थानीय नेताओं की भी उदासीनता इस मार्ग की कमी को दूर करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं, क्योंकि इन नेताओं की गाड़ियां भी अच्छे कंडीशन की होती है। जो इनको धक्का सहने पर मजबूर नहीं करती हैं।
आए दिन स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल होते रहते हैं। क्योंकि इस मार्ग पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि यह छोटे बच्चे आ रहे दो पहिया या चार पहिया वाहन से बचने की वजह से गिरते रहते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कई बार की गई है लेकिन लोक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
इस विषय में लोग निर्माण विभाग के जयशंकर चौबे से बात करने पर उन्होंने बताया कि सेकंड फेज में मरम्मत का कार्य स्वीकृत हो गया है। टेंडर और बॉन्ड की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।