◆ देवगढ़ शाखा दर्शन कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने किया अभ्यास
◆ स्वयंसेवकों ने सूर्य नमस्कार के साथ योगाभ्यास भी किया
@ बिपिन सिंह
पूराबाजार, अयोध्या। दैनिक शाखा संघ का तंत्र है और प्रार्थना संघ का मंत्र है । शाखा के जरिए स्वंय सेवकों में शारीरिक , बौद्धिक व मानसिंक विकास होता है। संघ की शाखा में आकर स्वंयसेवक बनेगें एवं समाज में जाकर जनहित में अच्छा काम करेंगे।
यह सीख जय माँ काली शक्तिपीठ मंदिर परिसर में चल रहे नियमित शाखा के शाखादर्शन कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचें संघ चालक खण्ड पूरा बाजार जगदम्बा तिवारी ने स्वयंसेवकों के सम्मुख देते हुए बस्ती सेवा , ग्राम सेवा , धर्मजागरण , कुटुम्ब प्रबोधन ,जातिवाद से ऊपर उठकर , समानता युक्त हिन्दू जागरण , आपसी सद्भाव , राष्ट्रीयता , निस्वार्थ सेवा, अंग्रेजी पढ़े और बोले पर आचरण , व्यवहार , खानपान से स्वदेशी रहें और स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करें ।
प्रार्थना के उपरान्त अपने बौद्धिक में तिवारी ने बताया कि संघ की शाखा केवल खेल कूद का मैदान मात्र नहीं है, हमारा जीवन किस लिए है। यह भी एक विचारणीय चिन्तन है। स्वयं सेवकों को जनपद सामाजिक सद्भाव प्रमुख सीतासरन सिंह ने सूर्य नमस्कार के बाद योगाभ्यास कराया।
नित्य की तरह आज भी स्वयं सेवक जितेन्द्र बहादुर सिंह , विनोद कुमार सिंह , नंदकुमार सिंह, अनिल ,धीरेन्द्र सिंह , संजय सिंह डब्लू ,समीर सिंह , मयंक सिंह एवं राहुल सिंह आदि ने खेलकूद से पूर्व संघ के प्रार्थना में भाग लिया ।