अयोध्या। दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता ब्लाक रूदौली का आयोजन हिन्दु इंटर कालेज में किया गया। प्रतियोगिता की शुरूवात हिन्दू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राम सिया शरण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के कर किया। प्रतियोगिता में 100 ,200, व 400 मी. की दौड़, कबड्डी, खो-खो, का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न ग्राम सभा व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में पहुंचे सांसद लल्लू सिंह ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग की कुल 40 टीमें तथा 20 टीमें बालिका वर्ग ने हिस्सा लिया। प्रथम राउंड के मैच में टीम मानीपुर, गौरैयामऊ, शुजागंज, सरैठा, भुतौली विजयी रही है। दूसरा राउंड शुक्रवार को खेला जाएगा। खो-खो बालिका वर्ग फाइनल में कस्तूरबा गांधी रूदौली प्रथम, रामचन्द्र सिंह इण्टर कालेज द्वितीय रही । 100 मी. दौड फाइनल में मनीष यादव कोलवा प्रथम, हर्ष पाण्डेय शुक्लापुर द्वितीय, मुकेश कुमार सराय पीर तृतीय, बालिका वर्ग में सुभासिनी यादव प्रथम, मोनिका रावत द्वितीय, लालती तृतीय रहीं। 200 लखनीपुर प्रथम, आंचल द्वितीय, पुष्पा यादव तृतीय रहीं। 400 मी. बालिका वर्ग अंशिका वर्मा प्रथम, शिल्पा यादव द्वितीय, स्वीटी तृतीय स्थान पर रहीं। 400 बालक वर्ग फाइनल अमित कुमार प्रथम, सुल्तान द्वितीय, हरिकेश यादव तृतीय रहे।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। व्यक्ति के अंदर टीम भावना विकसित होती है। इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओं को मंच मिलता है।
खिलाड़ी से परिचय प्राप्त करने वालों में आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजनाथ मिश्रा, सचिव अनुसिल सिंह, अशोक कसौधन, मुन्ना सिंह, वीरेन्द्र वर्मा, रुचि सिंह, कुंवर तिवारी, दिव्यांशु सिंह शामिल रहे।