◆ आधा दर्जन लोगों द्वारा बनाए गए मकान को किया गया ध्वस्त
अंबेडकर नगर। आखिरकार हाईकोर्ट के फटकार के बाद जिला प्रशासन ने अवैध रूप से खलिहान वा घूर गड्ढे में बने मकान पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चल ही गया।
बताते चलें कटहरी क्षेत्र के ग्राम सभा खेवार में शिकायतकर्ता द्वारा अवैध निर्माण को लेकर कई बार लिखित रूप से शिकायत करने के बाद जब बेस कीमती जमीन पर बने मकान को जिला प्रशासन द्वारा खाली नहीं कराया गया तो शिकायतकर्ता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अवैध कब्जे के जद में आए आधा दर्जन लोगों के मकान को कब्जा मुक्त कराए जाने का आदेश जिला अधिकारी को देते हुए 14 दिसंबर तक जवाब तलब भी किया है। वहीं तहसीलदार सदर के नेतृत्व में लगभग पांच घंटे तक बुलडोजर गरजता रहा और इस बीच लोगों के बीच अपरा तफरी भी देखने को मिली लेकिन प्रशासनिक चुस्त व्यवस्था होने के कारण से कहीं भी किसी प्रकार की कोई रुकावट अतिक्रमण मुक्त कराए जाने में होता नहीं दिखा । अतिक्रमण के जद में आए हुए रविंद्र कुमार सिंह, सूर्यभान सिंह ,कृष्णा कुमार सिंह, उमेश पाल, गुड्डू पाल, राम जीत वर्मा ,लाल जी वर्मा ,रमेश अन्य लोगों के ऊपर कोर्ट के आदेश पर करवाई कर दी गई।