जलालपुर अम्बेडकर नगर। जीपीएलडी पब्लिक स्कूल सेमरा रफीगंज के विद्यालय मे अध्ययन कर चुके आशुतोष सिंह का कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में वित्त मन्त्रालय भारत सरकार के व्यय विभाग में लेखा नियंत्रक (सीजीए)पद पर चयन होने पर लोगों मे खुशी व्याप्त है।जिसके उपलक्ष में होनहार छात्र का सम्मान विद्यालय मे किया गया। भियांव ब्लाक के लवइया प्रतापपुर निवासी आशुतोष सिंह पुत्र रंजीत सिंह ने अपनी मेहनत व लगन से सीजीए बनकर न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। जीपीएलडी पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में प्रबन्धक दीप नारायण मिश्र ने आशुतोष सिंह को उपहार व मुंह मीठा करा कर सम्मानित किया। प्रबन्धक दीप नारायण मिश्र में बताया की आशुतोष सिंह ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जीपीएलडी पब्लिक स्कूल से ही ग्रहण किया था जो अन्य छात्रों के लिए मिसाल हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल एम स्वाइन, मनोज मिश्र,मो.आरिफ,आनंद उपाध्याय, मनोज निषाद समेत पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।