◆ अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर बाजार के ब्लॉक गेट पर हुआ हादसा
◆ दुर्घटना के बाद चालक ट्रक ट्रेलर लेकर भागने में सफल
◆ मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक व वाहन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं में किया केस दर्ज
मिल्कीपुर, अयोध्या। अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर थाना क्षेत्र के इनायत नगर बाजार स्थित ब्लाक गेट पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मारकर, बाइक सवार दोनों युवकों को रौंदते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक 20 वर्षीय अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पंचायत नामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
