◆ कई टीमें कर रही है दुकानों का निरीक्षण, नमूनें किए जा रहे है संग्रहीत
◆ बुधवार को 20 प्रतिष्ठानों में हुई छापेमारी, 15107 मूल्य के पदार्थ सीज
अयोध्या। खाद्य विभाग के द्वारा हलाल प्रमाणन पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। सहायक खाद्य आयुक्त ने इसको लेकर टीमों का गठन किया है। 20 नवम्बर को टीमों का गठन होने के बाद कई प्रतिष्ठान कारवाई की जद में आए है। बुधवार को 20 प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई । जिसमें 15,107 मूल्य के पदार्थ सीज किए गए।
सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद सिंह ने बताया कि हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थो पर प्रतिबंध को लेकर खाद्य आयुक्त ने आदेश जारी किया था। जिसमें 20 तारीख को टीमों का गठन किया गया। 20 तारीख को कई दुकानों का निरीक्षण करके 12 हजार 414 रुपये के खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर उन्हें सीज किया गया। 21 को चाकलेट समेंत 6 हजार के पदार्थ सीज किए गये। करीब 1.5 लाख के नमूने लेकर उन्हें सीज करने का लक्ष्य लिया गया है। बुधवार को रागी पांच सौ ग्राम के दो पैकेट, सौंप सौ ग्राम के पांच पैकेट, बड़ी इलायची 50 ग्राम के 17 पैकेट, धनिया 100 ग्राम के 16 पैकेट, जीरा 100 ग्राम के 6 पैकेट, पीली सरसों 100 ग्राम के 18 पैकेट, मेथी 100 ग्राम के 20 पैकेट, गरम मसाला 100 ग्राम के 12 पैकेट, जावित्री 25 ग्राम के 23 पैकेट, राई 100 ग्राम के 20 पैकेट, पंचफोरन 100 ग्राम के 19 पैकेट, काली मिर्च 100 ग्राम के 6 पैकेट, छोटी इलायची 50 ग्राम 8 पैकेट व जायफल 50 ग्राम के 14 पैकेट शामिल है। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल, दिनेश सिंह, अनूप सिंह, अरविंद प्रजापति मौजूद रहे।