Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसबमिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का...

सबमिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का हुआ आयोजन

Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर। प्रसार सुधार “आत्मा”/ सबमिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में ग्राम प्रधान तथा किसान बंधु के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा किसानों से अपनी पराली न जलाने हेतु अपील किया गया। उन्होंने कहा कि पराली को ना जलाया जाए। पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होना, जमीन के पोषक तत्वों का नष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी नुकसान होता है। जो किसान अपनी पराली देना चाहते हैं गौशाला में दे सकते हैं उसके स्थान पर उन्हें गोबर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को जागरूक किया जाए की खेतों में पराली न जलाएं। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा ड्रैगन फ्रूट की खेती, केले की खेती, मछली पालन, एलोवेरा की खेती करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती के साथ-साथ वैज्ञानिक खेती पर भी जोर दिया जाए। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

      साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि  हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में आईईसी मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। मोबाइल वैन जनपद में उपलब्ध होने के उपरांत आगामी 20 नवंबर को जनपद में एक कार्यक्रम आयोजित कर विकास खण्डों में भेजी जाएगी। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में योजनाओं से पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए।कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र / राज्य सरकार की योजनाओं में से स्वच्छ भारत मिशन की सुविधायें आवश्यक वित्त पोषण सेवायें, एल०पी०जी० कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ सेवायें, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के सम्बन्ध में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अन्तर्गत नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने एवं अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुचाने के भी निर्देश दिये गये है।विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश यह है कि:-प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से पात्र व्यक्तियों व असंतृप्त लोगो तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना।जनसामान्य को जागरूक करते हुये वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना।नागरिकों से सीखना – लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों / अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना। यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण द्वारा सम्भावित लाभार्थियों का नामाकंन / चयन स्वच्छता सुविधायें, आवश्यक वित पोषण सेवायें, एल०पी०जी० कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ सेवायें स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधायें जैसी प्रमुख योजनाओं से संतृप्त किया जाना है। ग्राम प्रधान से अपील किया गया कि अपने ग्राम पंचायत में उत्सव के रूप में भव्य तरीके से वैन का स्वागत किया जाए। यह वैन विकास खण्डों में खंड विकास अधिकारी के देख रेख़ में तथा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव के देख रेख में चलाया जाएगा। जिससे सभी छूटे पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। यह वैन जनपद के सभी ग्राम पंचायतो में चलाई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी जलालपुर, क्षेत्राधिकारी जलालपुर,उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारी जलालपुर तथा अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments