अयोध्या। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालक राम कॉलोनी, दिल्ली दरवाजा में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। फाइलेरिया विभाग द्वारा दिल्ली दरवाजा, धारा रोड, पठान टोलिया , राठ हवेली, कश्मीरी मोहल्ला, नियावां, बालक राम कॉलोनी के साथ -साथ अयोध्या के नया घाट क्षेत्र में लार्वा निरोधक का छिड़काव किया। बालक राम कॉलोनी के एक घर में टायर में मच्छर की ब्रीडिंग पाई गई। जिसे समाप्त कर संबंधित को नोटिस निर्गत की गई ।
मलेरिया कार्यालय द्वारा डोमेस्टिक ब्रीडिग चेकिंग का कार्य करने के साथ साथ शाम को फॉगिंग भी कराई जाएगी। इस अभियान में समन्वित रूप से जन सामान्य को डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
जनमानस को जागरूक किया गया कि वे आस पास पानी जमा न होंने दें। सप्ताह में एक बार पानी वाले बर्तनों को साफ अवश्य करें । डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए मच्छर के काटने से बचने के लिए जरूरी है कि हम पूरी बांह के कपड़े पहने और मच्छरदानी एवं अन्य उपायों का प्रयोग करें। बुखार, कमजोरी जैसी शरीर में कोई भी समस्या आने पर घबराएं नहीं और किसी चिकित्सक से परामर्श ले कर उपचार कराएं।