Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यापहली बार यूपी कैबिनेट की बैठक राम नगरी अयोध्या में गुरूवार को...

पहली बार यूपी कैबिनेट की बैठक राम नगरी अयोध्या में गुरूवार को होगी आयोजित


अयोध्या । प्रदेश में योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं जो राजधानी के बाहर मंत्रिपरिषद की बैठक करते रहे है। वर्ष 2019 में अर्धकुम्भ मेला प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी थी तथा सभी मंत्रिमण्डल के सहयोगियों ने संगम में स्नान भी किया था। इस बार दीपोत्सव के पहले अयोध्या में राम नगरी अयोध्या में वर्ष 2023 की प्रदेश की राजधानी मुख्यालय से बाहर कैबिनेट बैठक की आयोजित की जा रही है।

बैठक में प्रदेश सरकार के दो दर्जन से ज्यादा मंत्री आ रहे है। बैठक में मंत्रीगणों के अतिरिक्त सम्बंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव भाग लेते है। बैठक के संयोजक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव होते है। बैठक में प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक तथा सूचना निदेशक भी आ रहे है।


चार घंटे अयोध्या में रहेंगे मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 नवम्बर को अयोध्या में लगभग 4 घंटे के लिए भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री 11 बजे रामकथा पार्क पर आयेंगे। पूरे मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि दर्शन पूजन करेंगें। लगभग 12 बजे अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमण्डल परिषद की बैठक करेंग। उनका एक घंटे का आरक्षित कार्यक्रम रखा गया है।

कैबिनेट की बैठक को लेकर जनपद के अधिकारियों ने तैयारी बैठक की। सम्बंधित तैयारियां प्रत्येक दशा में सायं 7 बजे तक पूरा करने के निर्देश दिये गये है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments