अंबेडकर नगर। एनटीपीसी लिमिटेड की टाण्डा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के कर्मचारी विकास केन्द्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता विभाग के संयोजन से संविदाकार सम्मेलन-2023 का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक बी.सी.पलेइ ने किया। कार्यक्रम में आलोक शर्मा, उप प्रबंधक (संविदा) ने सरकारी ई-बाजार (जेम पोर्टल) के बारे में एक प्रस्तुति की। तत्पश्चात वरि0प्रबंधक (सतर्कता) अनिरुद्ध सूद ने लोकहित प्रकटीकरण और मुखबिर संरक्षण संकल्प (पी.आई.डी.पी.आई) विषय पर एक व्याख्यात्मक प्रस्तुति दी।
बैठक के दौरान श्री पलेइ ने वेण्डरों को संबोधित करते हुए क्रय विक्रय प्रणाली की नई तकनीक से अवगत कराया। इस दौरान खरीद/आपूर्ति प्रक्रिया में सतत् सुधार पर विचार-विमर्श के साथ ही व्यावसायिक एजेंसियों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय संवाद कायम करते हुये संविदा एजेंसियों के सुझाव प्राप्त करने के साथ ही उनके सुझावों एवं व्यवसाय के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर संविदाकारों ने व्यवसाय से सम्बन्धित कई सवाल उठाये, जिसका एनटीपीसी टांडा प्रबन्धन द्वारा सुचारू रूप से प्रत्युत्तर दिया गया।
इस अवसर पर विद्युत गृह के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डा0 उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (परियोजना) अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबन्धक (संविदा एवं सामग्री) जे.पी. सिंह, उप महाप्रबंधक (वित्त) विजय कुमार चैहान, विभागाध्यक्षगण एवं अन्य संविदाकार उपस्थित थे।
इसके पूर्व कार्यक्रम की रूपरेखा वरि0प्रबंधक (सतर्कता) अनिरुद्ध सूद ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में जे.पी. सिंह, अपर महाप्रबन्धक (संविदा एवं सामग्री) ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।