कुमारगंज, अयोध्या। उप कृषि निदेशक डा. संजय कुमार त्रिपाठी ने मिल्कीपुर तहसील के ग्राम सभा तिंदौली के पंचायत भवन पर किसानों को खेत में पराली न जलाने की हिदायत देते हुए जागरूक किया। उप कृषि निदेशक ने कहा कि खेत में पराली जलाने से प्रदूषण तो होता ही है। इससे खेत की मिट्टी भी खराब होती है। जिससे मिट्टी की उर्वराशक्ति घट जाती है। जो किसान भाई कंबाइंड मशीन से धान कटवाते है। वे सुपर सीडर मशीन से गेहूं की बुवाई करे। इससे किसान की लागत भी काम लगेगी और पैदावार भी अच्छी होगी। उन्होंने कृषि यंत्रों की खरीद पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की जानकारी किसानो को दी। इस मौके पर मौजूद किसानो को मुफ्त में पूसा डिकम्पोजर वितरित करते हुए प्रयोग करने का तरीका भी बताया। ग्राम प्रधान से ग्राम कृषि समिति द्वारा खरीदें गए यंत्रों की जानकारी लेते हुए गांव में प्रचार-प्रसार करने को कहा जिससे किसान भाई इस यंत्र का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में ग्राम सभा के कई किसान मौजूद रहे।