Saturday, September 21, 2024
HomeNewsकम्पनी के कर्मचारी ने ही रची थी लूट की साजिश

कम्पनी के कर्मचारी ने ही रची थी लूट की साजिश

संक्षेप – कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी ने रची थी लूट की साजिश। साथियों सहित मिल कर दिया घटना को अंजाम। आपरेशन दृष्टि के तहत स्थापित कैमरे के सहयोग से घटना का हुआ खुलासा। तीन आरोपी पकड़े गये।


◆ छ अक्टूबर को हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा


अयोध्या। जिस कम्पनी में कार्यरत था। उसी कम्पनी का रूपया लुटवा दिया। सहकर्मी किस रास्ते कितना रूपया लेकर जा रहा है। उसका मोटरसाइकिल नम्बर क्या है लुटरों को बता दिया। दो लुटरों ने रूपया लूट लिया। आपरेशन दृष्टि के तहत स्थापित कैमरे की मदद से 6 अक्टूबर का हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। तीन आरोपी असलहों के साथ पकड़े गये है। लूट के सारे रूपये को पुलिस ने बरामद किया है। आलियाबाद-रौजागांव मार्ग में हुई घटना में कोतवाली रूदौली में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी द्वारा घटना का खुलासा किया गया।

पुलिस हिरासत में आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपी अंकित यादव ने बताया कि वह चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा. लि. मे पैसा कलेक्ट करने का काम करता है। अंकित यादव द्वारा अखिल प्रकाश मिश्रा व बृजेश कुमार पाल को बताया कि मै जिस कम्पनी मे काम करता हूं वहां पर कलेक्शन का काफी पैसा इकट्ठा होता है। लूटने की योजना बनाकर 6 अक्टूबर तीनो इकट्ठा हुए। अंकित यादव द्वारा अखिल प्रकाश मिश्रा तथा बृजेश कुमार पाल को बताया गया कि ये रास्ता आलियाबाद होकर रौजागांव के लिए जाता है। इसी रास्ते पर मेरी कम्पनी का दूसरा एजेन्ट कन्हैया अपनी बाइक से पैसा कलेक्ट करके आयेगा। इसके बाद अंकित कलेक्शन करने चला गया। अंकित द्वारा रूपये कलेक्ट करके वापस आते समय रास्ते मे कन्हैया को देखा गया। अपना कलेक्ट किए रूपये भी उसको दे दिया गया। अखिल प्रकाश मिश्रा व बृजेश कुमार पाल को बताया गया कि कन्हैया जा रहा है। मैने अपना भी कलेक्ट किया हुआ पैसा भी उसको दे दिया गया है। उसके पास पिट्ठू बैग मे लगभग डेड़ लाख रूपये हैं। जिसके बाद अखिल प्रकाश मिश्रा तथा बृजेश कुमार पाल द्वारा कन्हैया के गाड़ी का पीछे करते हुए ओवरटेक कर गाड़ी रोकवा कर धमकी देते हुए पिट्ठू बैग की डोरी को कैंची से काट कर रूपये के बैग व कन्हैया की गाड़ी की चाभी लेकर दलसराय मोड़ होते हुए हाइवे की तरफ भाग गये।


घटना के आरोपी


1.अंकित यादव पुत्र अमरबहादुर यादव निवासी ग्राम डिहवा जासरपुर मोतीगंज थाना बीकापुर जनपद अयोध्या
2.अखिल प्रकाश मिश्रा पुत्र दान बहादुर मिश्रा निवासी कृष्णानगर मलेथू बुजुर्ग थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
3.बृजेश कुमार पाल पुत्र राम तीरथ पाल निवासी कृष्णानगर मलेथू बुजुर्ग थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या


आरोपियों के पास से बारामदगी


आरोपीयों से बरामद सामान

1. एक 315 बोर तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस
2. एक तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा
3. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल
4. लूटे गये कुल 171,380/- रुपये
5. एक पिट्ठू बैग व कैंची
6. 4 मोबाइल फोन
7. घटना के समय पहने हुए कपड़े, जूता, चप्पल, हेलमेट

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments