◆ बीडीओ बोले – समय से हुआ ब्लाक समाधान दिवस का अयोजन
अयोध्या। शासन द्वारा माह के पहले व तीसरे बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। जिससे फरियादियों को ब्लाक स्तर पर न्याय मिल सके। लेकिन 4 अक्टूबर बुधवार को जनपद के अमानीगंज ब्लाक में अधिकारी शायद इस आयोजन करना ही भूल गये। 10 से 2 बजे तक अयोजित होने वाले ब्लाक दिवस में काफी देर तक फरियादी इधर-उधर घूमते रहे लेकिन कोई अधिकारी उनकी फरियाद सुनने वाला नही था।
सुबह से हो रही बूंदाबांदी के बीच अपनी-अपनी समस्या लेकर क्षेत्र के फरियादी अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। लेकिन सभागार में ना तो कोई अधिकारी दिखा ना ही कर्मचारी दिखा। एक फोटो वायरल है जिसका समय 12.45 बताया जा रहा है फोटो में अधिकारियों के बैठने की सभी कुर्सियां खाली है।
