अंबेडकर नगर। विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट के वितरण का लाइव प्रसारण कार्यक्रम एमएलसी डॉ.हरिओम पांडे की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, अन्य अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।मुख्यमंत्री का उद्बोधन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से लाभार्थियों को दिखाया गया। लाइव प्रसारण के उपरांत एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत पांच दर्जी बबीता, रंगीता, मीना, रक्षावती, सुप्रिया को टूल किट, विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष में बालक राम को 10 लाख धनराशि का डेमो चेक, श्रीमती सुलीना को 10 लाख का डेमो चेक, एमएसएमई के चार लाभार्थियों सौरभ मोदनवाल को 9.50 लाख,राम जनम वर्मा को 52.00 लाख, मेमर्स चौरसिया ऑटो सेल्स को 10 लाख, मेमर्स वैष्णो चावल उद्योग को 82.50 लाख का डेमो चेक, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विपिन कुमार को 5.00 लाख, सुरेंद्र कुमार को 10.00 लाख, मोनू सैनी को 5.00 लाख का डेमो चेक, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत विवेकानंद सिंह को 10 लाख, सुशील कुमार को 10 लाख, महेश विश्वकर्मा को 2 लाख, मनीष कुमार को 7 लाख का डेमो चेक वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारंपरिक कारीगर जैसे बढ़ई, दर्जी,टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई,मोची राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करने की नई पहल विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत अच्छादित पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को उद्यम के आधार पर एक साप्ताहिक कौशल वृद्धि हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क एवं आवासीय होगा। परंपरागत कारीगरों द्वारा प्रयोग किया जा रहे औजार पुरानी तकनीक पर आधारित है। सेवा/ व्यवसाय के सफल संचालन हेतु आधुनिकतम तकनीक पर आधारित उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रशिक्षार्थियों को दिया जाएगा। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने विश्वकर्मा जयंती/प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर उपस्थित सभी लाभार्थियों को कल 17 सितंबर 2023 को लोहिया भवन में प्रतिभाग करने के लिए अपील किया।
साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनमानस से अपील किया गया कि मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा में अधिक से अधिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कलस यात्रा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव, योजना अंतर्गत प्रदेश में, मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत में 11 सितंबर से 30 सितंबर तक कार्यक्रम, ब्लॉक स्तर पर एक अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कार्यक्रम तथा जिला मुख्यालय पर 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 27 अक्टूबर 2023 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमृत वाटिका में आयोजित किया जाएगा। 30 अक्टूबर को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम वर्तमान में ग्राम पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। एम एल सी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा भी विस्तार पूर्वक विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के बारे में चर्चा किया गया। साथ ही साथ सभी से दिनांक 17 सितंबर को लोहिया भवन में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस/विश्वकर्मा जयंती पर प्रतिभाग करने के लिए अपील किया गया।