जलालपुर अम्बेडकरनगर। आम जन तक स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी पहुंच बनाने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भव योजना की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की वीडियो कांफ्रेंसिंग का सजीव प्रसारण देखकर की गई। नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम के संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ जयप्रकाश ने बताया कि यह एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका मकसद हर गांव और कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे और हेल्थ चेकअप किए जाएंगे इसके अलावा कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य अभियान के माध्यम से भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।इस मौके पर डॉ.अमित कुमार यादव,डॉ संजीव कुमार,राजन माथुर, आशुतोष मिश्र,कमलेश यादव,अनुरोध मिश्रा एवम् मनोज यादव के साथ साथ पूरा स्टाफ मौजूद रहे।
कार्यक्रम के उपरांत रोशन सोनकर,विकास निषाद समेत भाजपाइयों की मौजूदगी में चिकित्सक द्वारा टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों को फल मेवा दाल इत्यादि का वितरण किया किया गया।