जलालपुर, अंबेडकरनगर। महिला के साथ मारपीट के मामले मे पुलिस को तहरीर दिए हुए पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।जिससे पीड़ित मे भय व्याप्त है। इतना ही नहीं तहरीर पर आरोपियों को बुलाकर पूछताछ करना जरूरी नहीं समझा गया। घटना बीते 25 नवंबर रात को भाजपा जलालपुर मीडिया सेल प्रभारी घसियारी टोला निवासी विकास निषाद की पत्नी के पिटाई से संबंधित है।
भाजपा सरकार एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान के लिए थाना में हेल्प डेस्क ,महिला सहायता पुलिस नंबर, और सड़कों और विद्यालयों में महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है वही जलालपुर पुलिस सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा है। महिलाओ से की गई मारपीट और भाजपा पदाधिकारी द्वारा तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं करना चर्चा का विषय बन गया है।
25 नवंबर की रात को विकास के पड़ोसी दो भाइयों के बीच झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान घर के सामने लगे नल पर विकास की गर्भवती पत्नी पानी लेने चली गई। झगड़ा कर रहे भाईयो को नल से दूर विवाद करने को कहा जिससे नाराज एक भाई ने गाली गलौज देते हुए थप्पड़ जड़ दिया और पेट में लात मार दिया।
पिटाई से गर्भवती पत्नी जमीन पर गिर पड़ी और दर्द से कराहने लगी। विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गए विकास ने पूरी घटना कोतवाल और सीओ को बताई। कार्यक्रम से वापस आने के बाद थाना कार्यालय में मौजूद मुंशी को दिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।