अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की प्री-पीएचडी कोर्स वर्क सत्र 2021-22 की परीक्षाएं 23 सितम्बर से शुरू होगी। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। इसमें विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न विषयों की प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा होगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि सत्र 2021-22 की प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं 23 से शुरू होकर 24 सितम्बर तक चलेगी। प्रथम दिन प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक प्रथम प्रश्न-पत्र कम्प्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा होगी। वही दूसरे दिन रिसर्च मैथडोलॉजी प्रश्न-पत्र की परीक्षा कराई जायेगी। परीक्षा से सम्बन्धित परीक्षार्थी 21 से 22 सितम्बर के बीच विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त उक्त सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है।