Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यादुकानदारों से वार्ता हेतु जेई, लेखपाल की 10 टीमें गठित, 15 दिसम्बर...

दुकानदारों से वार्ता हेतु जेई, लेखपाल की 10 टीमें गठित, 15 दिसम्बर तक हटेंगी दुकानें


◆ जिलाधिकारी ने टेढ़ी बाजार से नयाघाट दुकानदारों से किया सम्पर्क


◆ नये निर्माण का आंकलन होने के बाद मिलेगा उसका मुआवजा


अयोध्या, 29 नवम्बर। रामपथ के निर्माण को लेकर प्रशासन ने तेज रुख अपनाया है। अयोध्या में जिलाधिकारी ने टेढ़ी बाजार से नयाघाट तक प्रत्येक दुकानदार से वार्ता की। जिसमें 15 दिसम्बर तक दुकानों को हटाने का निर्णय वार्ता के उपरान्त आया है। वहीं जिलाधिकारी ने दुकानदारों से वार्ता के लिए जेई व लेखपाल की 10 टीमों का गठन किया है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा दुकानदारों से नियमित संवाद कायम रखा है। प्रत्येक दुकानदार की समस्या को गम्भीरता से सुना जा रहा है और दुकानदारों और भवन स्वामियों को नियमानुसार अधिक से अधिक मदद की जायेगी। रामपथ मार्ग के चैड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराने हेतु 10 टीमें बनायी गयी है, जिसमें जे0ई0, कानूनगो व लेखपाल होंगे जो सभी दुकानदारों से बात करेंगे।

उन्होने बताया कि दुकानदारों ने अस्वस्थ किया कि 15 दिसम्बर तक सब अपनी दुकानों को हटा लेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व पटल पर अयोध्या तेजी से उभर रहा है और यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सामान्य दिनों में यहां 50 से 60 हजार पर्यटक आते है जबकि त्योहार के सीजन में 5 लाख तक पर्यटक रोजाना आते है, इसके लिए आधारभूत संरचना मजबूत और बेहतर करने हेतु मार्ग का चैड़ीकरण बहुत ही आवश्यक है, जिसके लिये व्यापारी बन्धु भी सहमत है और जिनको कोई समस्या है उसे एक साथ बैठकर सभी समस्याओं को दूर कर कार्य को गति प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी दुकानदार ने अपने पुराने दुकान में मेंटीनेंस का कार्य किया है तो गठित टीमें उसका भौतिक सत्यापन कर मूल्यांकन कर नियमानुसार उसका मुआवजा बढ़ाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि प्रभावित दुकानों को जीविकोपार्जन हेतु अनुग्रह धनराशि भी प्रदान की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि रामपथ मार्ग के प्रभावित दुकानदारों व भवन स्वामियों की समस्याओं के निराकरण करने हेतु कलेक्ट्रेट में तहसील सदर में काउण्टर की स्थापना कर दी गयी है, जहां पर भी दुकानदार आकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments