Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याजनसेवा केन्द्र में चोरी करने वालों ने एटीएम मशीन तोड़ने का किया...

जनसेवा केन्द्र में चोरी करने वालों ने एटीएम मशीन तोड़ने का किया प्रयास

Ayodhya Samachar


कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज थाना अंतर्गत बहादुरगंज चौराहे के पास एक दुकान में लगे हितैची एटीएम के पीछे से सेंध मारी कर अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने जन सेवा केंद्र में रखे लैपटॉप, छोटा इनवर्टर, छोटी बैटरी, नगदी समेटते हुए एटीएम मशीन को भी तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी जिसके चलते छोड़कर उन्हें भागना पड़ा। मंगलवार की सुबह से ही गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही थी।



जिसका फायदा चोरों ने उठाया बहादुरगंज चौराहे पर पुलिस टीम भी रात में मौजूद रहती है बारिश के चलते घटना की भनक उनको भी नहीं लग सकी। एटीएम मशीन खोजने के चक्कर में चोरों ने एक नहीं दो और दुकानों में सेंध काट डाली।
बुधवार की सुबह सात बजे घटना की जानकारी जन सेवा पर काम करने कुलदीप मिश्रा ने जब जन सेवा केंद्र का ताला खोला तो दीवाल में बड़ी सी सेंध कटी हुई थी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज संजीव कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि चोरों ने अरुण कुमार पाण्डेय व रमेश सिंह की दुकान में एटीएम के चक्कर में सेंध काटी। लेकिन एटीएम न होने के चलते वह तीसरी दुकान को निशाना बनाया जिसमें एटीएम लगा हुआ था और भोलानाथ पांडे का जन सेवा भी उसी में था चोरों ने पहले एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब उसमें असफल हुए तो जन सेवा केंद्र में रखें लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरा, और दो हजार रूपए नगद उठा लें गए । कुलदीप मिश्रा ने बताया कि एटीएम मशीन में करीब डेढ़ से दो लाख रुपए के कैश लगा हुआ हैं। प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधि कार्यवाही की जाएगी। वही बुधवार की दोपहर मिल्कीपुर क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने ने कहा की जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments