अयोध्या, 27 नवम्बर। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नियंत्रणाधीन राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद्, दिल्ली द्वारा वित्त पोषित डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में संचालित अमर शहीद संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे।
न्यायमूर्ति सुनील अंबवानी और अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने संयुक्त रूप से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 46 सिंधी विधि स्नातकों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर समारोह पूर्वक सम्मानित किया।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति सुनील अंबवानी ने कहा कि न्याय भारतीय भाषाओं में मिलना चाहिए क्योंकि भारत की आत्मा भारतीय भाषाओं में बसती है। ऐसा होने से वादी को न्याय की व्याख्या समझने के लिए अतिरिक्त खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।
कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने नयी शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी समुदाय की भाषा खत्म होती है तो उस समुदाय की पहचान ही खत्म हो जाती है। उन्होंने सिंधी समुदाय के जड़ों से उखड़ने की पीड़ा को यह कहकर सहलाया कि जब तक राष्ट्रगान गाया जाता रहेगा भारत में सिंधी भाषा और सिंधियों का वजूद बना रहेगा। सिंधी अध्ययन केंद्र के सलाहकार ज्ञाप्रटे सरल ने संचालन और मानद निदेशक प्रो0 आरके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कुलसचिव उमानाथ, सहायक कुलसचिव डॉ0 रीमा श्रीवास्तव, सहील अहमद, डीएसडब्लू नीलम पाठक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।