मिल्कीपुर, अयोध्या।आजादी के 77 वीं वर्षगांठ के तहत आयोजित अमृत महोत्सव पर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र जश्न में डूबा नजर आया। सरकारी व गैर सरकारी संस्थान पर लोगों ने राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण किया। वहीं दूसरी ओर ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज पर अमृत महोत्सव के तहत आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख श्रीदेवी शामिल होने की जहमत मोल नहीं ली और अपने प्रतिनिधि पवन सिंह को भेजकर ध्वजारोहण कराया।
मिल्कीपुर तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह एवं तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। उप जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण में मौजूद कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही गर्व का दिन है, हमें आजादी मिले 75 वर्ष से अधिक हो गए। तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि इस आजादी को पाने के लिए हमारे देश के महापुरूषों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। अधिवक्ता सभागार में अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने भी साथी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। वहीं वन रेंज कुमारगंज कार्यालय परिसर में उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ने कहा आज बहुत ही खुशी का दिन है। हम सभी भारत के नागरिक इस महापर्व पर शहीदों को नमन करें और उनके बलिदान को याद रखें। युवा पीढ़ी को महापुरूषों के जीवन से सीख लेना चाहिए। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के सरकारी अर्द्ध सरकारी विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिधौना, कमपोजिट विद्यालय तेन्धा, प्राथमिक विद्यालय मसेड़ा के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ऑस्कर केरला पब्लिक स्कूल इनायत नगर के बच्चों व शिक्षकों ने इनायत नगर थाने तक प्रभात फेरी निकालने के बाद राष्ट्रभक्ति गीतों को सुना कर सभी को सराबोर कर दिया। लोग सेल्फी लेने के लिए धूम मचाए रहे। सेल्फी के दौरान भारत माता की जय कारे भी लोग लगा रहे थे। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुति करके कार्यक्रम में आए लोगों का मन मोह लिया। बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुत करने वाले बच्चों को प्रबंधक राम संजीवन मिश्रा द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।