Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासूचना विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाकार को पत्रकारों ने किया सम्मानित

सूचना विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाकार को पत्रकारों ने किया सम्मानित

Ayodhya Samachar

अयोध्या। करियप्पा मार्ग स्थित प्रेस क्लब में आयोजित आर्शीवाद एवं सम्मान समारोह में विगत 31 जुलाई को सूचना विभाग के सेवानिवृत्त अवधेश कुमार जायसवाल का जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों गु्रप द्वारा अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार हरिकृष्ण अरोड़ा ने अपने संयोजन में कहा कि बहुत कम अधिकारी एवं कर्मचारी होते है जिनकी सेवानिवृत्त के पश्चात सार्वजनिक मंच से उनको सम्मानित किया जाय। श्री जायसवाल का मीडिया के प्रति सद्व्यवहार, सम्मान एवं मीडिया के प्रति उनके कर्तव्य निष्ठा का परिणाम है कि उन्हें आज प्रेस क्लब में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नवभारत टाइम्स के संवाददाता बीएन दास ने कहा कि सूचना विभाग के सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाकार अवधेश कुमार जायसवाल ने मीडिया, प्रशासनिक अधिकारियों, जनपद के विभिन्न कार्यालयों में अपनी वाणी व्यवहार एवं कार्यो से एक अलग पहचान बनायी, जिसका लाभ उन्हें जीवन पर्यन्त मिलेगा। जनसत्ता नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार त्रियुग नारायण तिवारी ने कहा कि जायसवाल का साथ 1984 से है मैंने इन्हें कभी भी किसी से कटु शब्द बोलते नही देखा। मान्यता प्राप्त पत्रकार जयप्रकाश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि 38 वर्ष 11 माह 15 दिन की लम्बी पारी के बाद जायसवाल सेवानिवृत्त हुये है इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम होगी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाकार अवधेश कुमार जायसवाल ने कहा कि कोई भी कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी वाणी व्यवहार एवं कार्यो के प्रति निष्ठा से सभी का प्रिय बन सकता है। पूरे सेवाकाल में मैंने यही मूल मंत्र अपनाया है। आर्शीवाद एवं सम्मान समारोह प्रेसक्लब अध्यक्ष सुरेश पाठक, सचिव नाथ बक्श सिंह, वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार हरिकृष्ण अरोड़ा, नवभारत से टाइम्स बीएन दास, जनसत्ता से त्रियुग नारायण तिवारी, स्पष्ट आवाज से जयप्रकाश सिंह, अमृत विचार से इन्दुभूषण पांडेय,, जनमोर्चा से सूर्यनारायण सिंह, राष्ट्रीय सहारा से विमलेश तिवारी, एनडी टीवी से प्रमोद श्रीवास्तव, टाइम्स आफ इंडिया से अरशद अफजल खान, स्पष्ट की आवाज से प्रदीप पाठक, राष्ट्रीय सहारा से उग्रसेन मिश्रा, अंजनी सिंह, जनमोर्चा से श्याम बाबू गुप्ता उपस्थित थे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments