जलालपुर अंबेडकर नगर। अर्ध रात्रि में लघुशंका से वापस लौट रहे भाजपा नेता की पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पिटाई की शिकायत भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक से की है। प्रकरण मालीपुर थाने का है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में भाजपा नेता विनय कुमार पुत्र श्री राम लोचन निवासी ग्राम रसूलपुर ने कहा है कि बीते सात अगस्त को बाजार में रमाशंकर अग्रहरी के घर भंडारा था। भंडारे की समाप्ति के उपरांत पीड़ित बर्तन आदि धुलवाकर रात्रि करीब 12 बजे वापस आ रहा था। गांव के बाहर पोखर के पास पहुंचने पर प्रार्थी लघुशंका हेतु रुक गया, तभी मालीपुर थाने पर तैनात सिपाही उमाशंकर मौर्या एक होमगार्ड के साथ आ रहे थे, देखने पर रोककर पूछताछ करना शुरू कर दिया। परिचय देते ही उन लोगों ने गालियां देते हुए प्रार्थी को पीटना शुरू कर दिया और जब प्रार्थी जमीन पर गिर गया तो उसे बूटों से भी पीटा गया, इसके बाद आरोपित सिपाही ने प्रार्थी को फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी। इस वजह से भयभीत प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है।