अम्बेडकर नगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 133 दिन बाद उच्चतम न्यायालय ने सूरत कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। जिसमें राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुनाई गई थी। उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सजा पर रोक लगाते हुए साबित कर दिया “सत्यमेव जयते”। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश ने सूरत न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी, उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद जनपद के कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा” जितेन्द्र” के नेतृत्व में पटेल नगर तिराहे पर मिठाई बांटकर पटाका फोड़कर खुशी का इजहार किया और सत्यमेव जयते का नारा लगाया। पूर्व प्रत्याशी जलालपुर सुनील मिश्र ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के विद्वान न्यायाधीश सांसद की सदस्यता रद्द करके जनता के हितों को रोका नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल, जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, विशाल वर्मा, डॉ विजय शंकर तिवारी, सुखीलाल वर्मा, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर आदित्य नारायण तिवारी, मो जियाउद्दीन अंसारी, दीपक वर्मा, अमित कुमार यादव, युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी आशुतोष मिश्र , मूलचंद्र जायसवाल, राजित राम वर्मा, रामजी वर्मा, वीरेंद्र प्रसाद गौतम, मो हाजी सलीम, अख्तर जमाल अंसारी समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।