जलालपुर अम्बेडकरनगर। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक योगेश कुमार द्वारा द्वारा विद्युत वितरण खंड जलालपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डायरेक्टर की नेतृत्व में विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विद्युत कनेक्शनों की स्थिति, विद्युत वितरण व्यवस्था, घरेलू व कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शनों की स्थिति आदि के बारे में जांच पड़ताल की। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के डायरेक्टर के नेतृत्व में हो रहे इस निरीक्षण की वजह से कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल रहा। विद्युत विभाग की इस निरीक्षण टीम में मुख्य अधिशासी अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता, फीडर मैनेजर समेत अन्य विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण के पश्चात जलालपुर बिजली हाइडिल में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य अधिशासी अभियंता ए पी वशिष्ठ ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण में जलालपुर कस्बे की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की यथास्थिति जानने का प्रयास किया गया तथा नागरिकों को बिजली चोरी ना करते हुए उचित कनेक्शन के माध्यम से देश के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त घनी आबादी के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों के निराकरण, कृषि नलकूपों हेतु विद्युत कनेक्शन, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार आदि बिंदुओं पर अपनी बात रखी और लोगों से विद्युत चोरी ना करते हुए उचित कनेक्शन के माध्यम से विद्युत आपूर्ति का लाभ लेने की अपील की।