Saturday, November 23, 2024
HomeNewsश्याम शक्ति गोशाला में डीपीआरओ ने किया 101 पौधों का रोपण

श्याम शक्ति गोशाला में डीपीआरओ ने किया 101 पौधों का रोपण

Ayodhya Samachar


सुल्तानपुर। धनपतगंज ब्लाक के सिंहोरिया ग्राम स्थित श्याम शक्ति गोशाला में सोमवती अमावस्या पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला रहे। इस अवसर पर आम, पाखड, पीपल व गूलर के 101 पौधे लगाये गये। इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सहयोग फाउन्डेशन निभायेगा।



डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के वृक्षों का होना अति आवश्यक है। वृक्षों के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण स्वयं भी करना चाहिए तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित भी करना चाहिए। पौधे रोपित करना ही नहीं बल्कि उनके वृक्ष बनने तक संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए। श्याम शक्ति गोशाला समिति के महामंत्री प्रवीण दूबे ने कहा कि वर्तमान में प्रदूषण का मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। जिस तादात में वृक्ष काटे गये। उनकी जगह नये पौधे रोपित नहीं किये गये। गोशाला समिति व सहयोग फाउडेशन द्वारा पौध रोपण के साथ वृक्षों के देखभाल की जिम्मेदारी का वहन किया जाता है। इसके लिए मुहिम चलाकर लोगो को जागरुक भी किया जाता है। हमें जनजीवन को निरोगी करने के लिए पौधरोपण के प्रति संकल्पित होना चाहिए। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, श्याम नारायन यादव, अमित त्रिपाठी, विशाल श्रीवास्तव, विनय त्रिपाठी, चन्दन मिश्रा, राधेश्याम दूबे, बाबा मिश्रा, रामचेत, शशिराम यादव प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments