जलालपुर अंबेडकर नगर। पशु व्यवसाई से असलहे के बल पर पचास हजार रुपये लूटने की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग किया है। पुलिस ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है छानबीन कर उचित कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद आरिफ निवासी नीम तल ने तहरीर देते हुए बताया कि अपनी जीविका चलाने के लिए जानवर खरीदने व बेचने का कार्य करता है बीते बुधवार को शाम लगभग 7:00 बजे देहात से जानवर खरीदने के लिए गया हुआ था सौदा तय ना होने के कारण रुपया वापस लेकर आ रहा था मंगुराडिला के पास विपक्षी धीरज, विवेक, गुड्डू दुबे निवासी मंगुराडिला पहले से सुराग लगाए हुए थे जो रास्ते में मोटरसाइकिल रुकवा कर रुपया छीनने लगे जब प्रार्थी अपने आप को बचाना चाहा तो विपक्षी गण लात घुसा व रिवाल्वर दिखाकर प्रार्थी के जेब से ₹50000 छीन लिए तथा बेरहमी से पिटाई कर दिए। यही नहीं जान से मार डालने का प्रयास किया गया तथा मोटरसाइकिल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आए दिन चोरी चुनौती यह लोग करते रहते हैं प्रार्थी द्वारा पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। मौके पर पुलिस पहुची पुलिस के जाने के बाद विपक्षी गण जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है प्रथम दृष्टया यहां आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है।