जलालपुर अंबेडकर नगर। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद रहेगी। शांतिपूर्ण व समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने को लेकर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो जिसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कांवड़ यात्रा के मार्ग में कही गढ्डे नहीं होना चाहिए अगर कही है तो उस मार्ग को दुरुस्त होना चाहिए तथा मार्ग साफ-सुथरे होनी चाहिए साथ ही कांवरियों के गुजरने वाले मार्ग में अगर कहीं लोहे की पोल है तो उस पोल में 8 फुट तक प्लास्टिक की पाइप लगाए जाएंगे जिसकी कोई खतरा उत्पन्न ना हो सके। जहां पर कांवड़ यात्री रुकेंगे उनको सड़क मार्ग से बीस फुट की दूरी पर रोका जाएगा तथा रुकने के लिए अच्छे प्रबंध किए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके अलावा ढाबो आदि पर रेट लिस्ट लगवाए जा रहे हैं। रास्ते मे पडने वाले सभी मांसाहारी दुकानों को बंद कराया जाएगा। कांवड़ यात्रा को कई क्षेत्रों में विभाजित किया गया है इसके निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। सर्किल क्षेत्र के लगभग 19 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे अच्छी तरीके से निगरानी हो सके तथा यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि कावड़ यात्रा में किसी प्रकार से डीजे ना बजे अगर बजता है तो उसको एक मानक के अनुसार बजाया जाए तथा धार्मिक गाने आदि बजाए जाएं इसके अतिरिक्त कुछ ना बजाए जाए।