अयोध्या। भव्य राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व अयोध्या को नित नए कार्याे के माध्यम से सवारने का प्रयास किया जा रहा है। मंडलायुक्त गौरव दयाल के सार्थक प्रयासों के द्वारा जनपद के प्रमुख स्थलों पर आई लव अयोध्या के सेल्फी पॉइंट विभिन्न कार्यदाई संस्थाओ एवम निजी क्षेत्र की संस्था के सहयोग से स्थापित किया जाएगा।
मंडलायुक्त ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थलों में गुप्तार घाट मंदिर के पास, गुप्तार घाट क्रूज शेड के समीप, राम की पैड़ी, सहादतगंज बाईपास, सूर्यकुंड, चौधरी चरण सिंह घाट, राजद्वार पार्क, श्री रामजन्मभूमि पथ, भरतकुंड, महोबरा बाईपास भवदीय स्कूल के समीप ,अयोध्या कैंट एवम अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम बस स्टैंड पर आई लव अयोध्या के सेल्फी पॉइंट स्थापित किये जाएंगे। जिसके लिए मुख्य अभियन्ता अयोध्या विकास प्राधिकरण देवेन्द शर्मा, पीएम यूपी पीपीसीएल दिलीप कुमार, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड जय सिंह, जीएम आरकेबीके टीएन तिवारी, पीएम सेतु निगम मोहित कुमार, अधिशासी अभिंयता प्रांतीय खण्ड एस0 पी0 भारती, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड देवेंद्र सिंह ,पीएम नागर कार्य इकाई जल निगम आंनद द्विवेदी, पीएम यूपी पीपीसीएल दिलीप कुमार, मुख्य अभियंता नगर निगम राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 04 एस0 बी0 सिंह, पीएमसएंडडीएस देवव्रत पवार, पीएम एयरपोर्ट अथॉरिटी राजीव कुलश्रेष्ठ और अधिशासी अभियंता उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम अनूप शुक्ला को कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारी गण अयोध्या विकास प्राधिकरण की आर्किटेक्ट वीरम गंभीर से सेल्फी पॉइंट की डिज़ाइन प्राप्त करते हुए कार्य को जुलाई अंत तक पूर्ण करायेंगे।