अयोध्या। वंदेभारत ट्रेन उन लोगो के लिए काफी उपयोगी होगी जो दिन भर में लखनऊ में काम करके वापस लौटने की मंशा रखते है। इनमें अपने मुकदमों के लिए हाईकोर्ट, व्यापारी व नौकरी पेशा के लोग शामिल है। अभी तक समय से पहुंचने व वापस लौटने के लिए लोग बस का इस्तेमाल करते है। परन्तु बस का सफर थकान भरा होता है। जबकि इसकी तुलना में ट्रेन का सफर काफी आरामदायक होगा। लखनऊ पहुंचने के बाद अंदर चलने के लिए लोग कैब की सहायता ले सकते है। मध्यम व उच्च वर्ग के लोगो के लिए यह ट्रेन काफी आरामदायक होगी।
अभी तक विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध जानकारी के अनुसार वंदेभारत ट्रेन सुबह करीब 10ः15 पर लखनऊ पहुंचा देगी। वापस में अयोध्या लौटते समय यह ट्रेन लखनऊ में शाम 7ः15 पर उपलब्ध होगी। जो अयोध्या 9ः13 मिनट पर पहुंच जायेगी। अगर ट्रेन के पूरे समय की बात करें तो इस ट्रेन का नियमित परिचालन 9 जुलाई से प्रारम्भ होगा। जिसमें ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6ः05 पर चलेगी। 6ः52 पर यह बस्ती पहुंचेगी। 8ः15 पर वंदेभारत एक्सप्रेस का अयोध्या पहुंचेने का समय है। 10ः15 पर ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से गोरखपुर जाते ट्रेन शाम 19ः15 पर लखनऊ से चलेगी। 21ः13 पर अयोध्या पहुंचेगी.। 22ः30 पर बस्ती व 23ः25 पर गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन का हफ्ते में 6 दिन संचालन होगा। यह ट्रेन शनिवार को नहीं चलेगी।