मिल्कीपुर, अयोध्या। स्वयं सहायता समूह के कलेक्शन एजेन्ट के साथ हुई लूट का पुलिस ने तीन घंटे में खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार बताया जा रहा है। लूटे गये माल की शत प्रतिशत बरामदगी कर ली गयी है। खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि सोमवार को दिन में करीब 11 बजे सूचना मिली कि सत्येन्द्र सिंह नाम व्यक्ति के साथ लूट की घटना हुई। जिसमें बाईक से तमंचा लगाकर तीन लोगो ने घटना को अंजाम दिया था। बैग में 98 हजार कैश व लैपटाप व बायोमैटिक डिवाईस थी। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे। मामले में तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने गुडवर्क करते हुए तीन घंटे में मामले का खुलासा कर दिया। घटना में शामिल दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद पुलिस ने लूट का शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया। जिसमें 98 हजार कैश, लैपटाप व बायोमेट्रिक डिवाईस शामिल है। लूट में इस्तेमाल की गई बाईक व तमंचे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एक आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गयी है।