Sunday, September 22, 2024
HomeUncategorizedएस पी के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

एस पी के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

जलालपुर अम्बेडकरनगर। बाइक सवार युवक को पीछे से चार पहिया वाहन द्वारा जान से मारने की नियत से जोरदार टक्कर मार कर गम्भीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  मालीपुर पुलिस ने घटना के दस दिन बाद दो लोगो के विरुद्ध गंभीर धाराओं समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मामला भिस्वा चितौना गांव का है, जहां के अंतिम तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए गये प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि उस का भाई राकेश कुमार बीते 26 जून को रात में बाइक से अकबरपुर से घर आरहा था इसी दौरान पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर गांव के ही आदेश व अमित अपनी चारपहिया वाहन पिकअप से उस के भाई को जान से मारने की नीयत से उस की बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गये, जिस के कारण बाइक जहां क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं उसका भाई  गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। आरोप है कि मालीपुर पुलिस ने मामले में मुकदमा नहीं दर्ज किया था तो पीड़ित ने एसपी से गोहार लगायी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मालीपुर पुलिस ने आरोपी आदेश तिवारी व बृजेश तिवारी निवासी भिस्वा चितौना के विरुद्ध धारा 307  समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments