जलालपुर अंबेडकर नगर। समूह से लिया गया पैसा जमा कराने को लेकर विपक्षियों द्वारा महिला पर हमला व मार पीटकर करने के मामले मे पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। कोतवाली अन्तर्गत गाँव लाभापार निवासी रंजना ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि प्रार्थिनी समूह की अध्यक्ष है । प्रार्थिनी के गांव के ही राजाराम, तारा देवी, संतराम, गोपाल, नितिन तथा नागेश्वरी ने मिलकर प्रार्थिनी के नाम से 30 हजार रुपया निकलवा लिया। प्रार्थिनी रुपए जमा करने के लिए मांगती रही जिसे जमा करने के लिए विपक्षियों द्वारा हीला हवाली करके टाल दिया जाया करता था। बीते 23 जून को जब प्रार्थिनी पुनः रुपए की मांग की तो विपक्षी गण एकजुट होकर लाठी डंडा लेकर आए और प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी अश्लील गालियां देते हुए रुपए देने से साफ इनकार कर दिया और बुरी तरीके से मारा पीटा जिससे प्रार्थिनी को काफी चोटें आई है। बीच-बीच में उसके पति व बच्चे को भी मारा पीटा गया। डायल 112 फोन होने पर मौके पर पुलिस आने पर भाग गए और धमकी दिए कि आज बच गई हो अगर दोबारा पैसा मांगा तो जान से मार डालेंगे। विपक्षी गण जाते-जाते प्रार्थिनी के गले से सोने की लॉकेट भी छीन कर भाग गए। पुलिस ने प्रार्थिनी की तहरीर पर कुल छः लोगों के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया है।