अम्बेडकर नगर । मिझौड़ा चीनी मिल पर सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें विधिवत पूजा-पाठ कर कांटा एवं डॉगा पूजा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे अशोक कुमार कन्नौजिया अपर जिलाधिकारी, मौजूद रहे। इस दौरान सुनील कुमार -उप जिलाधिकारी भीटी, क्षेत्राधिकारी भीटी, अजय कुमार सिंह-सचिव गन्ना समिति अकबरपुर, कृष्ण कुमार बाजपई- मुख्य महाप्रबन्धक, आर०एस० प्रसाद महाप्रबन्धक वाणिज्य,अरुण कुमार सिंह महाप्रबन्धक यांत्रिक, रविन्द्र सिंह अपर महाप्रबन्धक (गन्ना) सुनील तिवारी, सहा० महाप्रबन्धक (उत्पादन) जीतेन्द्र कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक (कार्मिक एव प्रशा०),अरविन्द सिंह, के अलावा समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं किसान उपस्थित रहे। अपर महाप्रबन्धक गन्ना,रविन्द्र सिंह से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि गन्ना खरीद बीते 18 नवम्बर से वाह्य क्रय केन्द्रों एवं 20 नवम्बर से चीनी मिलगेट पर गन्ना खरीद कार्य शुरू कर दिया गया है। कच्चा गन्ना (बिना पर्ची प्राप्त हुये गन्ने की कटाई) समस्त परेशानियों की जड़ है। इसलिये कृषक कच्चा गन्ना कदापि न काटे, क्योंकि गन्ना कटने के बाद उसके वजन में निरन्नतर कमी आती है तथा पर्ची के अभाव में कृषकों को मजबूर होकर उसे गन्ना माफियाओं के हाथ कम मूल्य पर बेचना पड़ता है। जिस कारण कृषकों को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है।
किसान गन्ना आपूर्ति हेतु एस०एम०एस० मिलने पर ही गन्ना कटाई करें। गन्ना बंधन हेतु सूखी पत्तियां अथवा धान के पुआल का प्रयोग करें तथा गन्ने की कटाई व छिलाई करते समय गन्ने को बीच से न काटे व वजन में कमी से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचे। इसके अतिरिक्त उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि इस बार चीनी मिलगेट पर 27 कुंतल टिपलर पर्ची पर 65 कुंतल, 45 कुछ की पर्ची पर 96 कु० एवं 63 कुछ की पर्ची पर 125 कुंतल (मय गन्ना लदी ट्रेक्टर-ट्राली) होगा तथा बाह्य क्रय केन्द्र पर 36 कुंतल की पर्ची पर 60 कुंतल (मय गन्ना लदी ट्राली) इसलिये तय तौल वजन के आधार पर ही गन्ना आपूर्ति करें अतिरिक्त गन्ना वापस कर दिया जायेगा।
चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक कृष्ण कुमार बाजपेई द्वारा बताया गया कि चीनी मिल अकबरपुर जिले के विकास एवं अपने क्षेत्र के समस्त गन्ना खरीद हेतु कटिबद्ध है। चीनी मिल द्वारा इस वर्ष 1 करोड़ 3 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कृषकों से अपील करते हुये कहा कि कृषक भाई चीनी मिल को जड़-पत्ती-अगौला रहित, साफ-सुथरा एवं ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। चीनी मिल द्वारा सूखे, बासी, खराब व रेड राट से ग्रसित गन्ने की खरीद नहीं की जायेगी। किसान अपना समस्त गन्ना चीनी मिल में आपूर्ति कर अपने कीमती गन्ने का उचित दाम पायें। उन्होने बताया कि जारी पर्ची की प्रजाति के अनुसार ही गन्ना लायें।अगेती गन्ना आपूर्ति हेतु जारी पर्ची पर केवल अगेती गन्ने की ही खरीद की जायेगी।