◆ पहले प्राचार्य कक्ष के समक्ष प्रदर्शन किया फिर रोड जाम की
◆ कालेज व प्रशासन के साथ वार्ता के उपरान्त छात्रों ने खत्म किया प्रदर्शन
अयोध्या। छात्रसंघ चुनाव को लेकर साकेत महाविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया। पहले छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के समाने इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया फिर बाहर निकल कर अयोध्या फैजाबाद सड़क को जाम कर दिया। कालेज प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद चुनाव की तिथि की जानकारी मिलने के उपरान्त छात्र माने।
छात्रनेता अंकुर सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद समेत सभी छात्र संगठनों ने मांग किया। जब यूपी के विभिन्न विश्वविद्यालयों में चुनाव हो सकता है तो साकेत में क्यों नहीं हो सकता। यहां पिछले दो तीन सालों ने चुनाव वैन है। क्यों बैन है।
वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य अभय सिंह ने बताया कि उनके द्वारा 28 नवम्बर को शुरु करके 5 दिसम्बर तक की तिथि प्रशासन को भेजी गयी थी। सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन को सम्हालनी थी। अग्निवीर भर्ती को लेकर प्रशासन ने इस तिथि का आगे बढ़ाने की बात कही थी। छात्रनेता पहले प्रिसिपल आफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। परन्तु वह तिथि घोषित करने की मांग को लेकर सड़क पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। प्रशासन से वार्ता के बाद अब 7 दिसम्बर को शुरु करके 12 दिसम्बर को चुनाव कराने की तिथि घोषित की गयी है।