◆ मिल्कीपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस में 242 फरियादियों ने पेश की शिकायतें
◆ सीडीओं की अध्यक्षता में होना था समाधान दिवस, परन्तु वह नहीं पहुंची
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर शनिवार को सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आयोजित होना था। लेकिन सीडीओ अयोध्या दिवस में नहीं पहुंची। सीडीओ अनीता यादव का दिवस में पहुंचने का क्षेत्र से आए फरियादी तथा उनकी कुर्सी करती रही इंतजार। सीडीओ अनीता यादव के संपूर्ण समाधान दिवस में न पहुंचने से कुछ फरियादी तो बिना शिकायत किए ही अपने घर लौट गए। सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल व तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने क्षेत्र से आए फरियादियों की जन शिकायतें सुनी।
संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र से 242 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। प्रस्तुत मामलों मे से तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। दिवस में आए इनायत नगर के कोटवा गांव निवासी रामचंद्र ने प्रार्थना पत्र दिया कि 15 फरवरी 2023 को अपने पैतृक भूमि की वरासत करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन आज तक वरासत दर्ज नहीं हुआ एसडीएम अमित जयसवाल एवं तहसीलदार हेमंत गुप्ता ने तत्काल वरासत दर्ज करा कर खतौनी की नकल उपलब्ध कराकर मामले का निस्तारण किया। मिल्कीपुर तहसील के इनायत नगर पूरे कोटवा गांव निवासी रामचंद्र ने शिकायती पत्र देते हुए बताया की पिता के मृत्यु के पश्चात पैतृक भूमि इनायत नगर व गुजरा मऊ को अपने नाम वरासत करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी बीते 5 महीने से तहसील का चक्कर लगा रहा है लेकिन आज तक उनके नाम पैतृक भूमि विरासत नहीं हुई। एसडीम अमित कुमार जायसवाल तथा तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल विरासत का दिवस में ही उसे खतौनी देकर उसकी समस्या का समाधान किया वहीं दूसरी ओर मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के तेन्धा पूरे बढ़ईन गांव निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी सावित्री देवी के नाम आवंटित प्रधानमंत्री आवास के दीवाल का निर्माण हो जाने के बावजूद भी गांव के विपक्षियों द्वारा छत ढलाई करने से मना किए जाने की शिकायत की जिस पर एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज को तलब कर अवैध हस्तक्षेप कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रधानमंत्री आवास की छत ढलाई कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक, अनीस मणि पाण्डेय, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, एसडीओ विद्युत संतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी कुमारगंज संजय शुक्ला, आर ओ कुमारगंज पी के श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।