जलालपुर अम्बेडकरनगर। एक बार पुनः नदी के किनारे लोगों द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जबकि इससे पूर्व हो रहे निर्माण कार्यों को प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया गया था। आखिरकार लोगों के मन मे एक सवाल बार बार उठता है कि यहाँ नियम कानून नाम का कोई चीज नही है जहाँ किसके मर्जी से नदी के आसपास बार बार निर्माण कार्य कराया जाता रहता है, लेकिन प्रशासन हमेशा नतमस्तक रहता है। एन जी टी के गाइड लाइन के वावजूद नदी के 100 मीटर दायरे पर अवैध निर्माण कार्य का सिलसिला एक बार फिर तेजी से जारी हो गया। बीते साल एनजीटी के गाइड लाइन के बाद आदेश पर प्रशासन द्वारा नदी के 100 मीटर तक पैमाइश करते हुए चिन्हित कर किसी भी प्रकार का वैध व अवैध निर्माण पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दिया था।
जलालपुर नगर के नगपुर से लेकर वाजिदपुर के सहरौवा तक नदी के 100 मीटर के अंदर निर्माण कार्य शुरू होने से नगपुर निवासी वहीद, गोविंदा, प्रमोद, शरीफ सहित दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जलालपुर नगर के तमसा नदी के किनारे खाली पड़ी जमीन पर मिट्टी गिरवा कर जेसीबी मशीन से नदी के जमीन को समतल कर कब्जा कर रहे हैं। यदि विपक्षी द्वारा कराए आ रहे कार्य को रोका नहीं गया तो नदी की जलधारा पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इस मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से भी की गयी है।