जलालपुर, अंबेडकरनगर। पीआरवी पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता, मारपीट गाली-गलौज करने के मामले मे पुलिस ने आरोपियों को शांति भंग मे चालान कर मामले को इति श्री कर दिया है जिसकी चर्चा जोरों पर है। प्रकरण मालीपुर थाना के कालेपुर महुवल गांव में बीते रात गुरुवार को घटित हुई। गांव निवासी होमगार्ड पंचम और उनके विपक्षी इंदल से रात में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। किसी ने 112 डायल पर फोन कर विवाद का सूचना दिया। फोन पर पहुंचे सम्मनपुर सर्किल के 112 पुलिसकर्मी के साथ होमगार्ड पंचम की शह पर लोगों ने सिपाही विनोद यादव के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया। 112 डायल की सूचना पर पहुंची सम्मनपुर और मालीपुर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और मौके से मिले मुकेश कुमार, राहुल, कपिल देव, राजेश कुमार ,अमरनाथ आदेश कुमार, विशाल और शशिकांत को हिरासत में लेकर थाने लाई।शुक्रवार को सभी लोगों को शांति भंग में चालान कर दिया। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया होमगार्ड पंचम के विरुद्ध कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र भेजा गया है। पुलिस के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं।
चर्चा है कि पुलिस ने कई लोगों को हिरासत मे लिया था जिसमे से नौ लोगों के विरुद्ध शांति भंग की कार्यवाही की गयी अन्य को छोड़ दिया गया तथा आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं की गई।