अयोध्या 19 नवंबर। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक समाप्त हुई। बैठक की जानकारी देते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने बताया कि निर्माण समिति के सदस्य, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता व अन्य अधिकारियों ने सुग्रीव किला से दर्शन मार्ग के छोर तक की निर्माणाधीन सड़क को देखा। इस दौरान सभीविभिन्न पहलुओं को समझा।
इस अवसर पर कुणाल किशोर ने भी सड़क के संबंध में अपने सुझाव दिए। इसके बाद दूसरी बैठक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर के लार्सन टूब्रो के ऑफिस में प्रारंभ हुई। जिसमें सुरक्षा मानकों पर उपमहानिरीक्षक पुलिस अयोध्या क्षेत्र ने अपने विचार रखे। निर्माण समिति के सदस्य सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त डायरेक्टर जनरल केके शर्मा ने भी अपने सुझाव दिये।
उन्होने बताया कि नगर आयुक्त महोदय मास्टर प्लान समझाया। 70 एकड़ परिसर की विकास योजनाओं पर टाटा कंसलटिंग इंजिनियर्स के अधिकारियों ने परिसर की योजनाएं नगर आयुक्त, जिलाधिकारी एवं मंडल आयुक्त के सम्मुख रखी और यह आश्वस्त किया कि परिसर के भीतर का वर्षा काल का पानी, सीवर का पानी अथवा नाली का पानी नगरपालिका के नाली अथवा सीवर में नहीं जाएगा, कुल कितने लीटर पीने योग्य पानी, कितनी बिजली की आवश्यकता होगी यह भी आज की चर्चा का विषय है रहा।