◆ सपा कार्यालय में नगर पालिका व पंचायत के अध्यक्षों का हुआ स्वागत
अयोध्या। नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका और नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन और सभासदों का आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को एक बड़ी विजय मिलना तय है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी को सफलता हासिल हुई है उससे पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद है।
पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव में जिस तरीके से अपने आप को साबित किया है उससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक बड़ी विजय की ओर आगे बढ़ रही है। विधायक अभय सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव के परिणाम लोकसभा चुनाव पर भी प्रभाव डालेंगे। पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने इस मौके पर सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह से समाजवादी पार्टी को यह सफलता मिली है वह प्रेरणादायक है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी फिरोज खान गब्बर ने भी निकाय चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी। महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के हित से जुड़े हुए तमाम मुद्दों पर संघर्ष करती रहेगी। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित नगर पालिका और नगर पंचायत के चेयरमैन और सभासदों का पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कार्यकर्ताओं को तैयार होने के लिए भी कहा गया। कार्यक्रम का संचालन नि0 सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, रूदौली के चेयरमैन जब्बार अली, भदरसा के चेयरमैन मो0 राशिद, चौ0 बलराम यादव, अमृत राजपाल, बलराम मौर्या, रमाकान्त यादव, हरिशंकर यादव छोटू, अंसार अहमद बब्बन, अतुल यादव, जेपी यादव, मुनव्वर खान, डा0 अनुराग यादव, जगन्नाथ यादव, मो0 असलम, सिराज अहमद, दीपक यादव, राजू वर्मा, जयसिंह यादव, संजय सिंह राजू, नसवार अली, रेशमा यादव, रियाज अली, जसीम खान, मो0 सगीर, केदारनाथ पाल, गीता देवी, मो0 शफात, प्रदीप यादव, रामलाल यादव, सुनीता देवी, अजय कुमार, त्रिभुवन प्रजापति, इश्तियाक खान, शफीक अहमद, सुमन यादव, अजय यादव, तारा देवी, दिनेश चौधरी, सादिया खान, अबरार खान, फरीद अहमद, लक्ष्मन लाल, शरद यादव, मो0 हलीम कल्लू, कृष्ण कुमार, अजय कुमार वर्मा, तिलकराम पाल, दूधनाथ यादव, अमित यादव, रामजीत यादव, अनुज यादव, राम बहादुर यादव, संतोष सोनकर, दिनेश मौर्या, आलोक कुमार, राहुल तिवारी, विशाल यादव, नवनीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।