आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत माझा कम्हरिया गांव में अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग से चार झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका है।
ग्रामीणों के अनुसार आग सबसे पहले त्रिलोकी पुत्र बलिकरन के झोपड़ी में लगी। देखते ही देखते उसके पड़ोसी प्रकाश पुत्र बलिकरन, दयानंद पुत्र निरंजन, रामदरश पुत्र रामनाथ, रामविनय पुत्र रामनाथ, दयाराम पुत्र रामअवध आदि के झोपड़ी तक पहुंच गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। गांव में आग की लपटे उठती देख ग्रामीण उसे बुझाने घटनास्थल पर दौड़ पड़े। किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।सूचना मिलते ही थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी जेपी सिंह मयफोर्स के साथ गांव में पहुंचे। वहीं डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान भी जलकर खाक हो गई।
तेज हवा के कारण आग की निकलती रही तेज लपटे
आग लगने से झोपड़ी में खड़ी बाइक, अनाज और अन्य सामान खाक हो गया। घर में रखा भूसा भी जल गया। वहीं मवेशी और चार बकरी आग की चपेट में आने से झुलस गई। तेज हवा के कारण करीब एक घंटे तक आग की तेज लपटे निकलती रही। फायर बिग्रेड को ग्रामीणों ने सूचना दी पर लगभग एक घंटे बाद गांव मे पहुंची फायर बिग्रेड तब तक बहुत देर हो चुका था झोपड़ी और सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सहायता से आग पर पाया गया काबू। ग्रामीणों ने बताया कि दयानंद पुत्र निरंजन पुत्री की शादी 16 जून को थी और पुत्री की शादी के लिए का सामान पूरी तैयारी कर चूके थे झोपड़ी में रखा हुआ शादी का सामान जलकर राख हो गया । महिला भानुमती ने बताया कि झोपड़ी में रखा हुआ समान बाहर निकाल रही थी उसी समय आग की लपट से जल गई है इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएससी जहांगीरगंज लगाया गया और इलाज चल रहा है। आलापुर तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि अज्ञात कारणों से चार झोपड़ी आग लगी है। आग लगने से लोगों का काफी नुकसान हुआ झोपड़ी में रखा हुआ सामान और झोपड़ी जलकर राख हो गया। तहसीलदार सुनील कुमार ने आश्वासन दिया और कहां की सरकार की तरफ से जो भी सुबिधा होगी वह आप लोगों को दिया जायेगा ।
इस मौके पर आलापुर तहसीलदार सुनील कुमार क्षेत्रीय लेखपाल त्रिपुरारी नायक ग्राम प्रधान वृजलाल निषाद ग्राम सचिव अवनीश यादव कोटेदार अंगद गुप्ता पशु डॉक्टर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
इस विषय में तहसीलदार सुनील कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि आपदा राहत कोष से जो नियमानुसार राशि होगी वह पीड़ित को दी जाएगी।