अयोध्या । बिलाल मस्जिद के इमाम ने राममंदिर आन्दोलन से जुड़ रहे बब्लू खान पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होने तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया है। वही बब्लू खान का कहना है कि उनके द्वारा राम मंदिर आंदोलन में सहयोग किया गया इस बात की नाराजगी इमाम साहब में दिख रही है
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर माफी स्थित बिलाल मस्जिद के इमाम अल्ताफ हुसैन ने कहा कि मस्जिद में नमाज के साथ-साथ बच्चों को भी पढ़ाते वह है। कुछ दिन पहले बबलू खान द्वारा अपनी दुकान पर उसे फ़ातिया पढ़ाने के लिए बुलाया गया। समय ना होने के कारण उसने आने से मना कर दिया कुछ देर बाद बब्लू खान अपने बेटे को उसके पास भेजा और बेटे के ही मोबाइल से अपशब्द कहे और आतंकवादी कहकर भी संबोधित किया। इसके साथ-साथ गांव में ना रहने देने की धमकी भी दी। जिसके खिलाफ हमने आज तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। अयोध्या कोतवाली में इमाम अल्ताफ हुसैन ने बबलू खान के खिलाफ तहरीर भीं दी है।
बबलू खान ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि इमाम साहब के द्वारा पूरे गांव में मेरे खिलाफ मुस्लिम भाइयों को भड़काने का काम करते हैं। इमाम जुमे की नमाज में भड़काऊ तकरीरे करते हैं। नूपुर शर्मा के मामले में भी इमाम ने मुस्लिम भाइयों को भड़काने का काम किया था। सरकार से मांग करता हूं कि इमाम के खिलाफ जांच की जाए मुझे विश्वास है कि कहीं ना कहीं यह देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है।