गोण्डा। मेरा एक रुपये कमीशन दिये। हम आपके बाप की कमाई का मांग रहे है क्या। गोण्डा जनपद के करनैलगंज की ग्राम विकास अधिकारी नन्दिनी मौर्या का प्रधान से फोन पर बातचीत का आडियो वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया। जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। कुछ दिन पूर्व यह आडियों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था। जिसमें जिलाधिकारी से शिकायत भी हुई थी। मामले में जांच बिठा दी गयी है।
वायरल आडियो
इस आडियों में लग रहा है कि ग्राम विकास अधिकारी नंदिनी मौर्या द्वारा विकास कार्यो को लेकर कमीशन की मांग की जा रही थी। इसका आडियों सोशल मीडिय पर वायरल हो गया। इस आडियों में ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा कहा जा रहा है कि मेरा एक रुपये कमीशन दिये। हम आपके बाप की कमाई का मांग रहे है क्या। जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड करते हुए जांच बेलसर के बीडीओ को सौंपी गयी है। वायरल आडियों ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के बीच का था। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा एक मानदेय भुगतान व प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में कायकल्प योजना के तहत कराये गये कम पर खर्च की गयी 2.48 लाख की धनराशि के भुगतान का बताया जा रहा है। जिसमें कथित रुप से ग्राम विकास अधिकारी अपना कमीशन मांग रही थी।