Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरनिषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर दर्ज हुआ मुकदमा

निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर दर्ज हुआ मुकदमा

जलालपुर, अम्बेडकर नगर । निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में उपनिरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दो ज्ञात और 250 से 300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बीते गुरुवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेता निखिल राव एवम प्रवीन यादव द्वारा जिले में बीते 16 नवंबर से लगी हुई निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर ढाई – तीन सौ लोगों के साथ वाजिदपुर में हाथी पार्क के पास स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के पास जनसभा का आयोजन एवम प्रदर्शन करने आरोप तहरीर में लगाया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रवीन यादव,निखिल राव समेत अज्ञात ढाई तीन सौ व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर,जांच पड़ताल की जा रही है। बीते गुरुवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी संस्थापक चंद्र शेखर आजाद की वाजिदपुर प्रकरण में पीड़ितों से मुलाकात करने की कड़ी में बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा देख कर,उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जाता रहा।

सीओ भीड़ रोकने के लिए माइक पर धारा 144 लगने का हवाला देते हुए पांच लोगो को इकट्ठा होने से रोक रहे थे, उधर भीम आर्मी समर्थक पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते रहे।इस दौरान पुलिस प्रशासन मौन रहकर वीडियो ग्राफी कराने में व्यस्त रहा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments