जलालपुर,अम्बेडकरनगर। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की भाषा और गणित की निपुणता के मूल्यांकन के लिए विद्यालयों में निपुण टेस्ट का आयोजन किया गया। निपुण एसेसमेंट टेस्ट यानी नैट परीक्षा में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की दो पालियों में आयोजित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से गणित, विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट पर भरने की व्यवस्था रही। इसी कड़ी में कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय में 68 छात्र छात्राओं ने टेस्ट में हिस्सा लिया। मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ मोहम्मद असद, और यह पर्यवेक्षक शफीउन्निशा मौजूद रहे।
इस दौरान शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की लगातार निगरानी बनी रही। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि जलालपुर ब्लॉक में कुल कस्तूरबा विद्यालय समेत 208 विद्यालयों में निपुण असेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें 92 से 93 प्रतिशत बच्चों ने हिस्सा लिया।