अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद-अयोध्या में धान खरीद हेतु पूर्व में 48 धान केन्द्रों का अनुमोदन किया गया है। स्थानीय आवश्यकता के दृष्टिगत जनहित में 04 नवीन धान क्रय केन्द्रों को अनुमोदित करते हुए एतद्वारा जनपद में 05 क्रय एजेंसियों के कुल 52 क्रय केन्द्रों को संचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
स्वीकृत/अनुमोदित धान क्रय केन्द्रों में खाद्य विभाग विपणन शाखा के 15, पी0सी0एफ0 के 21, पी0सी0यू0 के 10, यू0पी0एस0एस0 के 05 व भा0खा0नि0 के 01 सहित कुल 52 अनुमोदित धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। उन्होंने निर्देश दिया कि सम्बन्धित क्रय एजेंसी के जिला प्रबन्धक/जिला प्रभारी अपनी संस्था के स्वीकृत धान क्रय केन्द्रों पर समस्त आवश्यक व्यवस्था-प्रबन्ध/जियो टैगिंग समय से पूर्ण कराते हुए क्रय केन्द्रों को क्रियाशील कर धान की खरीद कराना सुनिश्चित करें।