जलालपुर अम्बेडकरनगर। नगर निकाय का चुनाव ज्यौ ज्यौ नजदीक आता जा रहा है वैसे ही माहौल गरम होता जा रहा है। अभी तक कई दशको से जलालपुर नगर पालिका पर कमर हयात और अबुल बशर अंसारी का दब दबा कायम रहा। जो इन्ही दोनों के हाथ सत्ता की कमान रहती थी। परन्तु इस बार लगभग आधा दर्जन गांव महमदपुर,वाजिदपुर,जमौली,हाजीपुर,आसीपुर,रन्नू खां का पूरा गांव के जुड जाने से नगर पालिका का विस्तार हो गया है, जिसमे 18000 से अधिक मतदाता बढ गये हैं जो पहली बार नगर पालिका मे अपना मतदान करेंगे। यही मतदाता पूर्व के चेयरमैनो के माथों पर चिन्ता की लकीर खीच रही है। इससे पूर्व नगर पालिका का विस्तार न होने की वजह से मुस्लिम मतदाताओं की अधिक संख्या होने पर यहा की राजनीति इन्ही दोनों के इर्दगिर्द घूमती रहती थी जो वर्ष 1995 से लगातार काबिज है। जहाँ आज तक भाजपा का कोई भी इस पद पर आसीन नही हो सका। परन्तु इस बार विस्तारित क्षेत्र होने के चलते लोगों की कुछ उम्मीदे बढ गयी है। अभी से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा हिन्दू मुस्लिम व जातिगत मतों की गणना शुरू कर दिया गया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी चाले चली जा रही है। एक बार जहाँ पुनः सपा बसपा प्रत्याशी अपना जलवा कायम करना चाहते है तो वही भाजपा प्रत्याशी भी कोई कोर कसर नही छोडना चाहते हैं।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव की पत्नी शोभावती को टिकट मिलने से इस बार रोचक मुकाबला होने वाला है।
मतदाता हुए होशियार
मतदाताओं ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि इस बार जनता पूर्व के अध्यक्षो से विकास का लेखा जोखा लेकर रहेगी। विकास के नाम पर सिर्फ लूट घसोट किया जाता रहा है इस बार मतदाता जाति विरादरी के चक्कर मे नही पडने वाली है और दूसरे को मौका मिलना चाहिए।