◆ रामपथ के लिए होना है 13 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण
◆ पहले फेज में रिकाबगंज से सहादतगंज हटेगा अतिक्रमण
अयोध्या। सहादतगंज से अयोध्या मार्ग चौड़ीकरण में बुलडोजर ने काम करना प्रारम्भ कर दिया है। इससे पहले प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में लगातार मुनादी करायी जा रही थी। शुक्रवार को चौड़ीकरण के प्रथम फेज में सहातगंज से रिकाबगंज तक अतिक्रमण हटाने के कार्य की शुरुवात हो गयी। प्रशासन द्वारा पूरी अभियान की वीडियोंग्राफी व फोटो ग्राफी भी करायी जा रही है।
चौड़ीकरण को लेकर प्रथम फेज में प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान की शुरुवात पहले दिन बाउन्ड्री व फर्श को तोड़कर किया। इसकी जद में आने वाले भवनों को हटाने के लिए प्रशासन लगातार मुनादी करा रहा है। सहादतगंज से अयोध्या 13 किलोमीटर लम्बे रामपथ का निर्माण होना है। जिसके लिए मार्ग का चौड़ी करण किया जाना है। सड़क 20 मीटर चौड़ी की जा रही है। इस रामपथ की लागत करीब 624.59 करोड़ रुपये आयेगी।
मामले में एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि पहले फेज में कुल 55 भवन अतिक्रमण के घेरे में आ रहे थे। यहां पर सड़क की चौडाई 41 मीटर है। परन्तु 20 मीटर भी नहीं मिल रही है। लोगो ने बढ़ाकर अपना निर्माण करा लिया है। जिसको हटाने के लिए लगातार मुनादी करायी जा रही है। इसका चिन्हीकरण भी किया जा चुका है। पूरे मामले में पारदर्शिता बरतने के लिए वीडियों व फोटोग्राफी भी करायी जा रही है।