अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के एक लेखपाल को अयोध्या एंटी करेप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लेखपाल के उपर वसीयत के अनुसार नाम चढ़ाने लिए पांच हजार रुपये मांगने का आरोप है। एंटी करेप्शन की टीम द्वारा की गयी कारवाई से पूरे तहसील में हड़कम्प मच गया। मामले में आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
मामले में शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम एक्टिव हुई। शिकायत में आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई। एंटी करेप्शन की टीम के जाल में लेखपाल फंस गया। टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम के इंचार्ज अशोक सिंह ने बताया कि उन्हें मिल्कीपुर तहसील के उरुवा वैश्य निवासी रामचन्दर से लिखित शिकायत मिली थी कि वसीयत के हिसाब से खतौनी में नाम चढ़ाने के लिए लेखपाल बृजेश मीणा द्वारा पांच हजार की रिश्वत मांगी जारही है। शिकायत पर कारवाई करते हुए लेखपाल बृजेश मीण को गिरफ्तार किया गया है।